भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना से निपटने के लिए संगठन के 11 सदस्यीय स्पेशल टॉस्क फोर्स बनाया है, इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ इंदौर से राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व पूर्व मंत्री और हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए तुलसी सिलावट को लिया गया है। विजयवर्गीय के मुताबिक आज टास्क फोर्स की पहली बैठक होगी, जिसके बाद आगे के काम करने की रणनीति बनेगी। विजयवर्गीय का कहना है कि यह टास्क फोर्स सरकार और जनता के बीच एक सेतु का काम करेगी। वही इस टास्क फोर्स में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को लिए जाने को लेकर हो रहे विरोध पर विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ विरोध करना ही है।