Afridi told reporters in Kohat that he was surprised by the comments of Indian great Kapil and former IPL chairman, Rajeev Shukla, who outrightly dismissed Akhtar's suggestion. "I don't see anything wrong with Shoaib Akhtar's suggestion for Pakistan and India to play cricket. Kapil's reaction has surprised me. I expected better from him and feel one should not talk like this in these crisis times." Said Shahid Afridi.
पाकिस्तानी खिलाड़ी हमेशा से भारत के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं. ये कोई नई बात नहीं है. उसमें से सबसे बड़ा नाम शाहिद अफरीदी का है. अफरीदी ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. और विवादित बयान दे दिया है. अफरीदी ने कहा है कि भारत में लोगों के पास खाने के लिए पर्याप्त मात्रा में राशन नहीं है. कूड़ेदान में पड़ा हुआ अन्न उठाके भारत के लोग खा रहे हैं. शाहिद अफरीदी से जब कपिल देव के शोएब अख्तर को दिए जवाब पर सवाल किया गया तो उन्होंने उनके बयान की निंदा की. अफरीदी ने कहा कि शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज कराने की बात सकारत्मकता के लिए कही थी, ये बात उन्होंने मानवता के लिए कही थी.
#ShahidAfridi #KapilDev #ShoaibAkhtar