LOCKDOWN Extended: अब 3 मई तक लॉकडाउन और कड़े होंगे नियम या मिलेगी छूट?

Patrika 2020-04-14

Views 8

देश में 21 दिनों का लॉकडाउन आज खत्म नहीं हो रहा है। अब 3 मई तक यानी 19 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है। देशभर के लोगों को 14 अप्रेल का इंतजार था, ताकि जो लोग अपने घर नहीं जा सके, वो या तो घर जा सके या फिर से मजदूरी का काम उन्हें मिल जाए। लेकिन अब इसके लिए 19 दिन और इंतजार करना होगा। 21 दिनों के लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सका है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दस हजार पहुंच गया है। ऐसे में यह कम्युनिटी स्टेंडर्ड तक नहीं पहुंचे, इसके लिए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी भी था। हालांकि इस लॉकडाउन में क्या छूट मिलेगी क्या नहीं, इसके दिशा निर्देश आने अभी बाकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह दस बजे इस लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। साथ ही कहा है कि जो लोग सड़कों पर हैं और जिनकी मजदूरी खत्म सी हो गई, उन लोगों का पुनर्वास सरकार की प्रा थमिकताओं में है। वहीं उन्होंने लॉकडाउन में छूट को लेकर कहा कि 20 अप्रेल को सरकार की ओर से इस बारे में एडवाइजरी जारी की जाएगी। देशभर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ही नीति निर्माताओं और आर्थिक विषेशज्ञों की राय के बाद लॉकडाउन की छूट लागू की जाएगी। फिलहाल तो इस लॉकडाउन में निगरानी और कड़ी की जा रही है। राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि जो भी इलाके हॉट स्पॉट के तौर पर चिन्हित किए गए हैं, वहां ना तो बाहर से लोग आ सकते हैं और ना ही उस इलाके के लोग बाहर जा सकते हैं। वहीं उन्होंने आम जनता से इस लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने और कराने की अपील की है। परिवहन के साधन शुरू करने पर अभी कोई चर्चा सामने नहीं आई है। पीएम ने भी कह दिया है कि अब भी जो जहां है, वो वहीं रहेगा। वहीं पीएम ने कहा कि आम लोगों को भी अपने आसपास कोरोना संक्रमण से बचने को लेकर जागरुकता फैलानी होगी। लोग घरों में बंद रहेंगे, तो ही इस संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकेगा। हालांकि जो मजदूर इस समय सड़कों पर हैं, उन्हें उम्मीद थी कि पीएम मोदी लॉकडाउन में उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लेते हुए इतनी छूट तो देंगे। लेकिन अब यह उम्मीद भी 20 अप्रेल तक के लिए टल गई है। वहीं पीएम मोदी ने देश के स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों की तारीफ भी की। उनका कहना है कि बड़े—बड़े देशों की तुलना में भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा काफी कम है। उन्होंने लॉकडाउन का पालन करने वालों को भी शुक्रिया कहा, उन्होंने कहा कि आप लोगों की तपस्या से ही इस वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई मजबूत हुई है। इस त्याग की वजह से ही भारत अब तक कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS