Sonakshi Sinha seeks police help after Vivek Agnihotri shares pic of her at shoot. With the nation under lockdown to control the spread of the deadly coronavirus pandemic all shoots have come to a standstill. Actor Sonakshi Sinha was therefore shocked when filmmaker Vivek Agnihotri slammed her for shooting in these times.
सोनाक्षी सिन्हा एक विवाद से निकली नहीं थीं कि दूसरे में फंस गई हैं. सीरियल रामायण को लेकर मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा के लिए कुछ दिनों पहले बयान दिया था और अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने उनपर अलग ही सवाल उठा दिए हैं. विवेक ने अपने ट्विटर अकाउंट से सोनाक्षी की किसी फिल्म के सेट का फोटो शेयर कर उनपर सवाल उठाया है.विवेक ने सोनाक्षी का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा-ऐसे समय में कौन शूटिंग करता है.
#SonakshiSinha #VivekAgnihotri #MumbaiPolice