:
कलेक्टर की मौजूदगी में व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी
छिंदवाड़ा. कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट से निपटने के लिए सोमवार को हुई आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ के पी.ए. संजय श्रीवास्तव और भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के बीच तीखी बहस हुई। साहू ने बैठक में आमंत्रित सूची में नाम न होने के बावजूद श्रीवास्तव की उपस्थिति पर सवाल उठाया और अधिकारी-कर्मचारियों को आदेश देने का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। बढ़ते हंगामे को देखकर बैठक स्थगित करनी पड़ी।