मुम्बई के बांद्रा स्टेशन पर अपने अपने घरों को जाने के लिए अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे चल रहे लॉक डाउन की धज्जिया उड़ गईं। जबकि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार चुका है। मजदूरों के हुजूम को सड़कों पर देखते हुए बांद्रा इलाके में सनसनी फैल गई। मजदूरों को गुमराह किया गया और वो सड़कों पर आ गए। मजदूरों को उम्मीद थी कि आज लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। मजदूर अपने घर जाना चाहते थे लेकिन पुलिस को उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।