आगरा। आगरा के थाना एत्माद्दौला इलाके के संजीव नगर में एक मंदिर के अंदर रहस्यमय में तरीके से 15 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। आपको बता दें कि आगरा के थाना एत्माद्दौला इलाके के फाउंड्री नगर संजीव नगर यमुना के किनारे बने एक मंदिर परिसर की गुफा के अंदर एक 15 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि फांसी लगाने वाला युवक कई वर्षों से मंदिर के महंत मुनेश उपाध्याय के पास रहता था। मंदिर के महंत का कहना है कि यह युवक किरावली का रहने वाला था और कई वर्षों से मंदिर के महंत के पास ही भागवत सीख रहा था। आज 11:30 बजे मृतक ब्रह्मा ने मंदिर के महंत को भोजन भी कराया था, उसके बाद वह मंदिर में चलाया था। दोपहर लगभग 2:00 बजे के आसपास मंदिर परिसर में खेल रहे बच्चों ने देखा कि मंदिर की गुफा के अंदर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह सूचना जब मंदिर के महंत को मिली तो उसने बताया कि कई सालों से मंदिर परिसर की जमीन को लेकर वही रहे लोगों से विवाद चल रहा था। कई बार मंदिर के महंत को और मंदिर में रह रहे 15 वर्षीय ब्रह्मा को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इस मामले की मंदिर के महंत ने थाना एत्माद्दौला को पुलिस को सूचना दी तो वही मौके पर पहुंची। थाना एत्माद्दौला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।