कोरोना वायरस के खिलाफ जंग अब और लंबी और पहले से ज्यादा तेज हो गई है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया है इस शर्ते के साथ कि 20 अप्रैल तक इस लॉकडाउन को लेकर सख्ती और तेज होगी। हालांकि लॉकडाउन को बढ़ने के संकेत पहले से ही मिल रहे थे, क्योंकि ओडिशा, पंजाब और महाराष्ट्र पहले ही तीस अप्रेल तक लॉकडाउन बढ़ा चुके हैं लेकिन फिर भी उम्मीद की जा रही थी कि कुछ सेवाएं जैसे रेल बस की सेवाओं में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए संभवत ढील दी जा सकती है। लेकिन पीएम मोदी के एलान के बाद अब रेलवे की तरफ से बयान आया है कि सभी पैसेंजर ट्रेन लॉकडाउन जारी रहने तक ही बंद रहेंगी यानि तीन मई तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी।
#CoronavirusLockdownExtension3May #Lockdown2.0 #3MayLockdown #LockdownExtension3May #PmModiSpeechOnLockdown #IndianRailways