झाँसी- समथर थाना क्षेत्र के दतावली कबूतरा डेरा पर पुलिस व आबकारी टीम ने छापा मारा और वहाँ 8000 लीटर लहन नष्ट कर 400 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत चार कबूतरा जाति की महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी मोठ डॉ अभिषेक राहुल व आबकारी निरीक्षक प्रेम नारायण निरंजन एवं थानाध्यक्ष विकेश बाबू ने संयुक्त टीम बनाकर समथर थाना क्षेत्र के दतावली कबूतरा डेरा पर अचानक छापा मारा, जिससे वहां हड़कम्प मच गया।देखते ही देखते जेसीबी मशीन द्वारा 8000 लीटर लहन नष्ट कर दी गयी एवं 400 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत कबूतरा जाति की चार महिलाओं को गिरफ्तार कर कार्यवाही की। टीम में दरोगा ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा,दरोगा अशोक सिंह,सिपाही विकास,अमित,आशु एवं महिला सिपाही पूजा,रीना, कृष्णा शामिल रहे।