इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार चला गया है। अब तक शहर में कुल 544 लोग संक्रमित हो चुके हैं। CMHO डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि की है। डॉक्टर जड़िया ने बताया कि दिल्ली से आई रिपोर्ट में 117 पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर में मृतकों की संख्या 37 हो चुकी है, वहीं 39 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 20 से 22 लोगों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है, यदि इनकी दूसरी- तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ जाएगी तो इन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। इसके अलावा दो नए अस्पताल चिन्हित किए गए हैं। 800 बेड पूरी तरीके से तैयार है। यह 117 मरीज पहले से ही क्वरैंटाइन में है। इसलिए घबराने की जरुरत नहीं है।