To prevent the spread of coronavirus, the lockdown has been extended to 3 May across the country. During this time, people have been asked to stay in the homes as before and take special care of children and the elderly. Meanwhile, former Bihar health minister and RJD leader Tej Pratap Yadav gets emotional remembering his father Lalu Prasad Yadav.
कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान, लोगों से पहले की तरह ही घरों में रहने के लिए और बच्चों एवं बुजुर्गों का खास ध्यान रखने के लिए कहा गया है. इस बीच, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और RJD नेता तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव को याद करते हुए भावुक हो गए हैं
#Coronavirus #laluPrasadyadav