IPL 2020 has been postponed further after Prime Minister Narendra Modi on Tuesday announced that the lockdown in the country to battle the spread of the novel coronavirus is extended until May 3.There is no clarity at the moment surrounding the future of IPL 2020. The Board of Control for Cricket in India (BCCI) will review the situation only after May 3.
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल का 13वां सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इसी की वजह से आइपीएल 2020 भी स्थगित करना पड़ा है, पहले आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित थी, अब सीजन अनिश्चितकाल तक स्थगित हो गया है, जिसकी पुष्टि फ्रेंचाइजियों ने कर दी है। हालांकि, बीसीसीआइ ने आइपीएल को लेकर आधिकारिक रूप से कोई ऐलान अभी तक नहीं किया है।
#IPL2020 #IPLpostponed #Lockdownextended