Gujarat Chief Minister Vijay Rupani got Corona tested on Wednesday after meeting with Corona positive MLA. CM Rupani has been found to be normal in medical examination. They have now quarantined themselves. The Gujarat government says that CM Rupani's health is right and he is completely normal, but he has decided to be a home quarantine. Now CM will watch the work from his home through video conferencing.
कोरोना पॉजिटिव विधायक से मुलाकात के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बुधवार को कोरोना का टेस्ट करवाया. मेडिकल जांच में सीएम रूपाणी सामान्य पाये गए हैं. उन्होंने अब खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है. गुजरात सरकार का कहना है कि सीएम रुपाणी की तबीयत सही है और वो पूरी तरह नॉर्मल हैं, लेकिन उन्होंने होम क्वारनटीन होने का फैसला किया है. अब सीएम अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कामकाज देखेंगे.
#CMVijayRupani #Gujarat #CoronaTest