Coronavirus Lockdown Extension। Railway नहीं चलाएगा Train, Ministry Cancelled की 39 लाख Ticket

Patrika 2020-04-15

Views 7

यात्रीगण कृपया ध्यान दें। किसी भी तरह की अफवाह में न आएं। रेलवे कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं चला रहा है। इतना ही नहीं 15 अप्रैल-3 मई तक बुक सभी 39 लाख टिकट रेलवे ने रदद कर दिया हैं। जी, हां यह किसी और ने नहीं बल्कि खुद रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है।
#ShockingVideo #RailwayStation #coronaupdatesindia
मुंबई में कामगारों की भीड़ जमा होने के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। ऐसे में एक अफवाह ऐसी भी फैल गई है कि रेलवे कोई स्पेशल ट्रेन (special train) चला सकता था, इससे लोग अपने घर चले जाएं। यह सब अफवाह है। रेलवे ने फिर साफ किया है कि सभी यात्री ट्रेनें 3 मई तक के लिए कैंसल कर दी गई हैं।
#15April #IndiaLockdown #IndianRailway
मुंबई में भीड़ इकट्ठा होने के बाद कई तरह की अफवाह फैलने को लेकर रेलवे ने मंगलवार रात एक बार फिर स्पष्ट किया कि पूरे देश में 3 मई 2020 तक यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और लोगों की भीड़ को हटाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की कोई योजना नहीं है। रेल मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए संदेश में यह भी कहा गया है कि इस संबंध में गलत जानकारी न फैलने दें।
#3May #RailwaysUpdatenews #Railwayslatestnews
लॉकडाउन बढ़ने से यात्री ट्रेनों के स्थगित रहने के कारण रेलवे को 15 अप्रैल और तीन मई के बीच की यात्रा के लिए बुक किए गए 39 लाख से अधिक टिकटों को रद्द कर दिया है। दरअसल, रेलवे ने 21 दिवसीय लॉकडाउन के खत्म होने पर 14 अप्रैल के बाद टिकट बुकिंग की अनुमति दे रखी थी। ऐसे में ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद में रेलयात्रियों ने39 लाख टिकट बुक कर डाले। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में करीब 15 हजार यात्री ट्रेनों से हर दिन दो करोड़ लोग यात्रा करते हैं।
रेलवे के साथ साथ ही नागर विमानन मंत्रालय ने भी सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू वाणिज्यिक यात्री उड़ानें तीन मई की मध्यरात्रि तक स्थगित बंद कर दिया है। कुछ विमान कंपनियों ने बुधवार से उड़ानों का परिचालन बहाल होने की उम्मीद में बुकिंग की थी। हर दिन औसतन 500,000 लोग घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से यात्रा करते हैं।
रेलवे ने अपने बयान में कहा है कि ‘कोविड-19 की वजह से किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर जारी उपायों के क्रम में भारतीय रेल की सभी यात्री रेल सेवाओं को 3 मई 2020 तक रद्द रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए माल और पार्सल गाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा।' बयान में कहा गया, ‘अगले आदेश तक किसी प्रकार के टिकटों की कोई बुकिंग नहीं की जाएगी। हालांकि, पहले बुक की जा चुकी टिकटों को रद्द करने की ऑनलाइन सुविधा जारी रहेगी।’
बयान में कहा गया कि रद्द की गई रेलगाड़ियों के लिए पहले से आरक्षित टिकटों का पूरा रिफंड मिलेगा। बयान के मुताबिक, यूटीएस और पीआरएस सहित सभी टिकट बुकिंग काउंटरों की सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित रहेंगी। रेलवे ने कहा है कि तीन मई तक रद्द की गई ट्रेनों की ऑनलाइन टिकट लेने वाले लोगों के पैसे खुद ब खुद वापस आ जाएंगे और काउंटर से टिकट लेने वाले लोग 31 जुलाई तक अपने पैसे वापस ले सकते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS