The corona virus is found in bats, but it is a virus of bats, it cannot come in humans. A spokesperson of the Indian Council of Medical Research told today during the daily briefing on corona that this is a very big thing if the occurrence of corona virus in humans from bats happens once in a thousand years.
कोरोना वायरस चमगादड़ों में पाया जाता है, लेकिन वह चमगादड़ों का ही वायरस होता है, इंसानों में नहीं आ सकता। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के प्रवक्ता ने आज कोरोना पर डेली ब्रीफिंग के दौरान बताया कि चमगादड़ों से इंसान में कोरोना वायरस आने की घटना हजार साल में एकाध बार हो जाए तो यही बहुत बड़ी बात है।
#Coronavirus #Bats #oneindiahindi