उन्नाव: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

Bulletin 2020-04-15

Views 6

उन्नाव: जहां एक तरफ सरकार और उन्नाव प्रशासन लोगो को कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मे रहने की हिदायत दे रही है। वही दुसरी तरफ गरीबो के मशीहा बने कुछ लोग उनको राहत सामाग्री तो दे रहे हैं मगर साथ मे कोरोना आने की दवात दे रहे हैं। आज आपके सामने एक ऐसी ही तस्वीर है। जो आपको सोचने पर मजबुर कर देंगी। मामला है उन्नाव जिले के गंगाघाट नगरपालिका के अन्तर्गत वॉर्ड नम्बर 10 का जहा कुछ समाज के मसीहा लोगो को राहत सामाग्री पहुचाने आए थे। जिनको देखते ही काफी भीड़ इक्कठा हो गई। भीड़ को इक्कठा होते उन लोगो ने भीड़ में ही राहत सामाग्री बाटने लगे इन लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग से कोई मतलब नही रहा और न ही संक्रमण फैलना का खतरा दिखाई दिया। उन्नाव शासन प्रशासन ,डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मी, मिडिया ये जितने भी लोग कोरोना से जंग लड़ रहे दिन रात एक करके ऐसा लगता है कि ऐसे समाज सेवी इन सभी की मेहनत पर पानी फेर देंगे। ऐसे समाज सेवियो से अपील है कि लोगो को राहत सामाग्री पहुंचाए मगर उनके घर में कोरोना जैसी घातक बिमारी नही, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS