चारदीवारी के बाहर निकाला कोरोना बढ़ गई पुलिस की चिंता
पंद्रह से भी ज्यादा थाना क्षेत्रों में फिलहाल लागू है कर्फ्यू
अब अन्य क्षेत्रों में भी कर्फ्यू लगाने की तैयारी कर रहा पुलिस विभाग
कोरोना ने परकोटे को लांघ दिया है। शहर के अन्य हिस्सों में अब पिछले चार दिन से इसके मरीज मिलना शुरू हो गए हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन के सामने परेशानी खड़ी होती जा रह है कि किस तरह से लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन के नियमों का पालन कराए। इसके लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से गाइड लाइन भी जारी की गई है। शहर के कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगाया गया है। उसके बाद भी लोग लगातार इसका उल्लंघन कर रहे हैं।
कर्फ्यू के क्षेत्र को बढ़ाने की तैयारी कर रहा विभाग
जयपुर शहर में फिलहाल परकोटे के साथ थाना क्षेत्रों में पूरा और उसके बाद नौ थाना क्षेत्रों के कुछ किलोमीटर के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान नियमों का पालन कराने के लिए भारी पुलिस बंदोबस्त भी किया गया है। लेकिन अब हर दिन जिस तरह से नए मरीज मिल रहे हैं उस हिसाब से पुलिस भी कर्फ्यू का दायरा बढ़ा रही है। आज इसे लेकर समीक्षा की जानी है कि शहर के बाहरी क्षेत्रों में और किन जगहों पर पूरे तरह से कर्फ्यू लगाया जा सकता है। मानसरोवर क्षेत्र के कुछ किलोमीटर में और मोती डूंगरी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आज दोपहर बाद कर्फ्यू लगाया जा सकता है।
अभी भी जारी है कर्फ्यू और लॉक डाउन का उल्लघंन
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर जयपुर कमिश्नरेट में पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर बुधवार को 14 जनों को गिरफ्तार कर लिया और बेवजह सड़क पर घूम रहे 390 वाहन जब्त कर लिए। बुधवार को डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत 3 प्रकरण दर्ज किए है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर अब तक जयपुर में 10470 वाहन जब्त किए जा चुके है। और इसके साथ ही धारा 144 का उल्लंघन करने पर 247 जने गिरफ्तार हो चुके। डिजास्टर मैनेजमेंट और राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के अब तक 57 प्रकरण दर्ज हो चुके। जयपुर कमिश्नरेट के 16 थाना इलाके में कर्फ्यू लग चुका है। कर्फ्यू क्षेत्र में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।