coronavirus-news-update-meerut-second-corona-positive-patient-died-in-meerut-
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां 11 अप्रैल को हॉट स्पॉट इलाके जली कोठी को सील करने गई पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। पथराव में शामिल 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसमें से एक आरोपित कोरोना पॉजिविट मिला था। गुरुवार देर रात मेडिकल अस्पताल में उसकी मौत हो गई। 57 वर्षीय यह व्यक्ति पहले से ही सांस का मरीज था और जमातियों के संपर्क में आया था। इसके साथ कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है।