By Election 2019 : क्यों है Mandawa सीट पर BJP का सबसे ज्यादा फोकस ||By election Latest Updated||

Patrika 2020-04-17

Views 2

प्रदेश में Nagaur की khinvsar और Jhunjhunu की Mandawa सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव(By Election) होना है। लेकिन BJP नेताओं का का ज्यादा फोकस केवल झुन्झुनु की मंडावा सीट पर है। BJP नेताओं का कहना है कि खींवसर सीट गठबंधन के तहत रालोपा(RLP) को दी गई है। ऐसे में भाजपा (BJP) ने पूरा फोकस कांग्रेस(Congress) का गढ़ कही जाने वाली मंडावा सीट पर किया है। भाजपा ने 20 से ज्यादा नेताओं को मंडावा (Mandawa)में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार में उतार दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष(BJP Rajasthan President) सतीश पूनिया भी मंडावा में स्टार प्रचारक के तौर पर पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए मैदान में उतरे हुए है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS