नाबालिग से बलात्कार मामले में सरकार अब तक गूंगी थी अब बहरी भी हो गई

Patrika 2020-04-17

Views 2

सीकर जिले के थोई थाना इलाके में कांवट कस्बे की एक14वर्षीय छात्रा से बलात्कार और हत्या के मामले में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। ग्रामीणों का आक्रोश इस कदर बढ़ रहा है कि30घंटे ये नाबालिग का शव लेकर धरना दिया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि पुलिस की कार्यशैली के चलते मासूम को न्याय नहीं मिल पा रहा। धरना समाप्त कराने को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से सुलह लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गये। मृतका के परिजन,जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण शव के साथ रात भर पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठे रहे। आज धरना स्थल पर आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच पहुंचने की संभावना है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना परिसर में करीब एक दर्जन थानों के थानाधिकारी व पुलिस बल तैनात किया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form