इन दिनों जनपद के ओम घाट चौकी के पास जुआरियों की मौज खूब चल रही है। ओम घाट के हंडिया चौराहे पर जगह जगह गांव के दबंग के संरक्षण में जुआ खेला जा रहा है, इन लोगों में कोरोना संक्रमण का तनिक भी भय नहीं ना ही सोशल डिस्टनसिंग न मास्क से कोई लेना देना। खैर तो यह है कि जनपद में अभी तक कोई covod-19 का पॉजीटिव नही मिला वरना ऐसे लोग तो इस संक्रमण को बढ़ाने में कोई कसर न छोड़ते। अब जिला प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्यवाई करे।