video_2020-04-17_19-24-26

Patrika 2020-04-17

Views 250

राजसमंद. रबी फसल पककर तैयार है। जौ कट चुकी हैं, जबकि गेहूं की कटाई का काम बृहद स्तर पर चल रहा है। वहीं टमाटर और प्याज भी बिक्री के लिए तैयार है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण दूसरे प्रदेशों के व्यापरियों का आवागमन बाधित है। इससे किसानों को प्याज और टमाटर के खरीदार कम मिल रहे हैं, जिससे किसानों की अपनी उपज स्थानीय स्तर पर ही बेचनी पड़ रही है। गौरतलब है कि राजसमंद के देवगढ़ क्षेत्र में प्याज की खेती काफी ज्यादा होती है, हालांकि टमाटर की बुवाई पूरे जिले में आपूर्ति के हिसाब से ही की जाती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS