इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 11 आरोपियों के पास से करीब 50 लाख की शराब जब्त की है। पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि लॉकडाउन के बावजूद भी खुलेआम शराब बेची जा रही है। इसके लिए 8 टीमें बनाई गई। परदेशीपुरा और एरोड्रम थाने ने संयुक्त कार्यवाई की। दरअसल परदेशीपुरा थाने के अंतर्गत क्लब कॉलोनी के पास शराब आहते में दबिश दी गई। जहां से 6 युवको के साथ कुल 226 पेटी शराब जब्त की गई। वहीं एरोड्रम थाने के पास भी आरोपियों को डील करने के बहाने बुलवाया गया जिनके पास से 110 पेट शराब जब्त की गई। इस तरह कुल 11 आरोपी पकड़े गए।