जसवंतनगर के ग्राम धरवार के प्राचीन मैकासुर मंदिर परिषर में शनिवार शाम राष्ट्रीय पंछी एक मोर नाचते हुए सौ फीट गहरे कुएं में गिर गया। कुएं आवाज आने से गुजरने वाले राहगीरों ने कुएं में देखा। तो मोर को फड़फड़ाते देखा। ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मियों को सूचना दी। लेकिन किसी कर्मियों के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने कुएं से मोर को निकालने की कोशिश में जुट गए। लेकिन निकाल नही सके इस वजह से ग्रामीण भी हताश होकर घरों को लौट गए। इधर कुएं में मोर के गिरने की खबर रात में ही पूरे गांव में फैल गई थी।