कोरोना का कहर, बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे अभिभावक

Patrika 2020-04-18

Views 1

जयपुर। कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एहतियातन स्कूलों में छुट्टी कर दी है। दरअसल कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को ही है,लिहाजा दिल्ली सरकार ने बच्चों को सेफ रखने के लिए ऐसा फैसला किया है। ऐसे में अब राजस्थान में भी अभिभावक और स्कूली बच्चे परेशान हैं। अभिभावकों ने एहतियात के तौर पर स्कूलों की छुट्टी करने की सरकार से मांग की है। उनका कहना है कि स्कूलों में एक ही कक्षा में35से40बच्चे एक साथ बैठते हैं,ऐसे में उन्हें खतरा ज्यादा है। अभी स्कूलों में सीबीएसई और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही हैं। अभिभावकों का कहना है कि तेज सर्दी और तेज गर्मी में जब स्कूलों की छुट्टी कर दी जाती है तो ऐसे महामारी के समय तो बच्चों को सरकार को राहत देनी ही चाहिए।

Share This Video


Download

  
Report form