पिछले दिनों इस तरह की खबरें आईं हैं कि लोग करोना के डर(Fear of Corona Virus)से घरों में सामान जमा( Hoarding goods and foods)कर रहे हैं और बाहर निकलकर घर से सामान खरीदने से कतरा रहे(staying home)हैं। इसका परिणाम ये है कि अब लोग घर में बैठकर ही सामान ऑर्डर(online order)कर रहे हैं। इसकी पुष्टि अब खुद ऑनलाइन सामान डिलेवरी कंपनी अमेजन(Amazon)ने कर दी है। बता दें कि कल अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप(Donald Trump)ने भी एक ट्वीट(Tweet)में अमरीकियों से ये आग्रह किया था कि वे घरों में सामान जमा( no hoarding)नहीं करें और अनावश्यक रूप से घबराएं नहीं। साथ ही ट्रंप ने यह भी ट्वीट किया था कि उन्होंने ऑनलाइन डिलेवरी(online delivery)वाली कंपनियों से भी बात की है कि और उन्होंने बताया है कि वे पूरे देश में सामान पहुंचने के लिए तैयार हैं। इसका असर अब दिखना भी शुरू हो गया है।