Jhunjhunu Corona Virus :झुंझुनूं जिले में इटली से लौटे एक परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बता दें पॉजिटिव मरीजों में पति,पत्नी और तीन साल की बच्ची शामिल है।( Corona virus )तीनों पॉजिटिव मरीज झुंझुनूं जिला अस्पताल में भर्ती है ।( Kovid-19 )आज जयपुर से चिकित्सकों की विशेष टीम झुंझुनूं पहुंचेगी। इसके बाद तीनों पॉजिटिव मरीजों को( sms )एसएमएस अस्पताल लाए जाने पर फैसला लिया जाएगा ।