In Moradabad in Uttar Pradesh, where the team of doctors was attacked in the previous days, flowers were showered on the police in Muradabad on Friday. People who shower flowers say that people are not the same in any religion or any city, they said that whoever threw stones at Corona warriors deserves punishment. People say that those who are serving people by risking their lives, they are truly entitled to flowers.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पिछले दिनों जहां डॉक्टरों की टीम पर हमला हुआ था उसी मुराबाद में शुक्रवार को पुलिस पर फूल बरसाए गए. फूल बरसाने वाले लोगों का कहना है कि किसी धर्म या फिर किसी शहर में लोग एक जैसे नहीं होते, उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी कोरोना वारियर्स पर पत्थर बरसाए वह सजा के हकदार हैं. लोगों का कहना है कि जो लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे है वो सही मायने में फूलों के हकदार हैं.
#UPLockdown #Moradabad #UPPOlice