चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है । अकेले चीन में वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 2500 के पास पहुंच गई है वहीं 77 हजार के करीब लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच वायरस का असर चीन के बाद सबसे अधिक दक्षिण कोरिया में देखा जा रहा है । चीन के बाद सबसे अधिक वायरस के मामले दक्षिण कोरिया में देखे गए है । वायरस के मामलों में तेजी से इजाफे के बाद राष्ट्रपति मून जे-इन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार को वायरस से दो और मौतों की पुष्टि की गई। 123 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 6०० से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं ईरान में 8 लोगों की मौत के बाद तुर्की ने वहां से आवाजाही रोक दी है। पाकिस्तान ने भी रविवार को ईरान से लगी सीमा को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। डल्यूएचओ ने कहा है कि हमारी सबसे बड़ी चिंता कमजोर स्वास्थ्य ढांचे वाले देशों में फैलने के संभावित खतरे को लेकर है।