himachal-pradesh-hamirpur-three-new-case-of-coronavirus
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के तीन और मरीज मिले हैं। चिंता की बात यह है कि अब तक शांत चल रहे हमीरपुर में एक साथ दो मामले सामने आए हैं, जबकि चंबा का एक और युवक कोरोना से संक्रमित मिला है। हमीरपुर के मरीजों में एक ग्रामीण क्षेत्र का युवक और दूसरी हमीरपुर शहर की महिला बताई जा रही है। चंबा का युवक कांगड़ा से सटे चंबा जिला के थुलेल क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना से संक्रमित हुआ है। नौ अप्रैल को जालंधर से द्रमण पहुंचे सिहुंता के डेंटा गांव के कोरोना पॉजिटिव का सैंपल इसी सेंटर से भरा गया था।