In an exemplary display of grit and determination, women corona warriors are instrumental in war against coronavirus. These range from women holding key positions in the government to countless ordinary citizens.
कैप्टन स्वाति रावल ने 22 मार्च को इटली में फंसे भारतीय छात्रों की मदद के लिए पहुंचकर इतिहास रच दिया. कैप्टन राजा चौहान के साथ मिलकर, वो बोइंग 777 से छात्रों को वापस भारत लेकर आईं. कोरोनो वायरस महामारी के दौरान रेस्क्यू एयरक्राफ्ट उड़ाने वाली वो पहली महिला पायलट हैं. इस जांबाज महिला पायलट को प्रधानमंत्री मोदी ने भी सलाम किया.
#Coronavirus #COVID-19 #CoronaWarriors #WomenWarriors