सीतापुर: मंडलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम और आई जी रेंज लखनऊ एस के भगत ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र कोविड 19 (कंट्रोल रूम) का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने प्राप्त शिकायतों की स्थिति एवं उसके निस्तारण की समीक्षा की एवं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। राशन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए। राशन कार्ड बनाए जाने से सम्बंधित शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंडलायुक्त ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतकर्ताओं से फोन से वार्ता करके निस्तारण के स्थिति की भी समीक्षा की इसके उपरांत मंडलायुक्त एवं आई जी खैराबाद स्थिति चंद्रा मैरिज लान में स्थित कम्युनिटी किचेन का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि दूध, फल, सब्जी आदि आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करने वालों को अनिवार्य रूप से सेनेटाइजर, मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गावों में साफ सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।