राजस्थान में हुई मूसलाधार बारिश के कारण रावण पुतला निर्माताओं की उम्मीदों पर विजयादशमी से एक दिन पहले पानी फिर गया। बारिश के कारण दशहरे से एक दिन पहले ही पुतले पानी में भीगने से खराब हो गए। आमतौर पर रक्षाबंधन के बाद रावण का पुतला बनाने का काम शुरू होता है,लेकिन अलग—अलग समय पर लगातार बारिश की वजह के कारण जयपुर के अधिकतर पुतला निर्माताओं का कच्चा माल खराब हो जाने के कारण इस बार कम संख्या में रावण के पुतले तैयार हो पाए हैं। रावण के पुतले पहले से ही कम बने थे और सोमवार को हुई बारिश के कारण दशहरे की पूर्व संध्या पर खुले में खड़े पुतले बारिश के पानी में भीग गए,जिससे कुछ कारोबारियों की उम्मीद पर पानी फिर गया।