In the historic One-day International played between South Africa and Australia on March 12, 2006, it was revealed that Herschelle Gibbs slammed a brilliant 175 with a bad hangover after he went out drinking the night before.This was revealed none other than Gibbs himself in his autobiography as he said that he had been drinking till 1:00 am with a friend and had a massive hangover by the time he came out to bat.
क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है. और ये बात बिलकुल भी गलत नहीं है. क्रिकेट के मैदान में अब तक कई ऐतिहासिक मैच हमलोगों को देखने को मिले हैं. कई बार दर्शकों को उनकी उम्मीद से परे कुछ अलग ही परिणाम मैच में देखने को मिला है. ऐसा ही कुछ हुआ था 12 मार्च 2006 को. जब हर्शल गिब्स ने नशे की हालत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन ठोक दिए. दिलचस्प बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया के दिए टारगेट को साउथ अफ्रीका ने 438 रन बनाकर मैच जीत लिया. क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक, सबसे हाई वोल्टेज और चेज किया हुआ सबसे बड़ा टारगेट है. अब हम आपको बताते हैं इस मैच की पूरी कहानी.
#HerschelleGibbs #Australia #SouthAfrica