फतेहपुर जनपद के विकास खण्ड अशोथर ग्राम अढ़ावल में कोटेदार चन्द्रपाल निषाद के द्वारा कार्ड धारकों को कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए सामाजिक दूरी, सेनेटाइजर एवं मास्क का उपयोग करवाते हुए नियम पूर्वक सभी लोगो को निशुल्क राशन वितरण किया। वहीं इस महामारी में बेसहारा और गरीबों के लिए साबित हुई पात्र गृहस्थी योजना।