20 April से Lockdown 2.0 के दौरान किन-किन क्षेत्रों में मिलेगी छूट | वनइंडिया हिंदी

Views 2.3K

Some Relief will be given during the lock down from April 20. In this regard, the government has issued new guidelines. In addition, the government has released a new list of services and activities starting from April 20 in areas untouched or at least affected by the corona virus epidemic. Health services, agriculture and horticultural activities, fishing, plantation activities and animal husbandry have been kept in this list. Home Ministry spokeswoman Punya Salila Srivastava said that there would be a ban on the supply of non-essential items in lockdown. The exemption will be given only after the correct assessment of the circumstances. Workers will get employment opportunities. He said that complete security should be provided to the medical team and the lockdown should be strictly followed. In large industries, arrangements should be made to keep laborers in the premises. Also, patrolling should be increased in rural areas. And big news of the day.

20 अप्रैल से लॉक डाउन के दौरान कुछ छूट दी जाएंगी. इस सिलसिले में सरकार ने नए दिशानिर्दश जारी किए हैं. इसके अलावा सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से अछूते क्षेत्रों या कम से कम प्रभावित क्षेत्रों में 20 अप्रैल से शुरू होने वाली सेवाओं और गतिविधियों की एक नई लिस्ट जारी की है. इस सूची में आयुष समेत स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि और बागवानी गतिविधियों, मछली पकड़ने, वृक्षारोपण गतिविधियों और पशुपालन को रखा गया है. गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि लॉकडाउन में गैर जरूरी सामानों की आपूर्ति पर रोक रहेगी. परिस्थितयों का सही आंकलन के बाद ही छूट दी जाएगी. मजदूरों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम को पूरी सुरक्षा मुहैया कराए और लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो. बड़ों उद्योगों में मजदूरों को परिसर में ही रखने की व्यवस्था बनाई जाए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS