मंदसौर में लॉक डाउन के लगने के बाद में मजदूरों का पलायन का दौर लगातार जारी नजर आ रहा है। 21 दिन के लिए लगे लॉक डाउन का जैसे तैसे मजदूरों ने पालन तो किया लेकिन जैसे 19 दिन के लिए लॉक डाउन बड़ा उसके बाद मजदूरों को जिस कार्य के लिए मजदूरी करने करें वहां से वापस लौटना पड़ा क्योंकि मजदूरों को वहां पर मजदूरी नहीं मिली नहीं खाने पीने की गुजारा भी नहीं हो पा रहा। जिसके बाद में अपने निवास की ओर पलायन होने लगे ऐसा ही मामला आज देखने में आय पिपलिया मंडी गायत्री शक्तिपीठ के सामने से मंदसौर की तरफ जा रहे हैं कुछ आदिवासी महिला पुरुष पैदल।