MS Dhoni is My Favourite Cricketer, says Bollywood actress Chitrangada Singh. Celebrities are in their home during the coronavirus they have chosen social media to stay connected with the fans. Many Bollywood stars and cricketers have been chatting live with the fans on social media. Recently Bollywood Actress Chitrangada Singh has revealed about her favorite cricketer through a tweet on Twitter.
कोरोना वायरस की महामारी के दौरान सेलिब्रिटिज अपने घर में हैं और उन्होंने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया को चुना है..कई बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर फैंस से बातचीत के लाइव चैट कर रहे है...हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में खुलासा किया है. ट्विटर पर फैन्स के साथ बात करने के क्रम में चित्रांगदा ने इस बारे में अपनी पसंद का इजहार किया है.
#MSDhoni #ViratKohli #ChitrangadaSingh