In Saharanpur district of Uttar Pradesh, the corona patients are constantly increasing. In the Deoband area of Saharanpur, 35 Corona positive patients have been found in the last 24 hours. The number of infected patients in Saharanpur district has been 86. There has been a stir in the district administration due to increase in the number of patients. There are about 5 thousand students living in Deoband. In which the risk of spreading corona infection has increased. The administration has started efforts to send these students to the quarantine.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना के लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं. सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र में ही पिछले 24 घंटे में 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सहारनपुर जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 86 हो चुकी है. मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. देवबंद में करीब 5 हजार छात्र रह रहे हैं. जिनमें कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. प्रशासन ने इन छात्रों को क्वारंटाइन में भेजने के प्रयास शुरू कर दिये हैं.
#UttarPradesh #DeobandCoronavirus #Saharanpur