-विमल छंगाणी
बीकानेर. नगर स्थापना दिवस पर हर साल बनाए जा रहे उड़ने वाले चंदो पर न केवल समसामयिक घटनाओं, परिस्थितियों, जीव-जन्तु और प्रकृति प्रेम का संदेश दोहो, संदेश और चित्रों के माध्यम से आमजन के समक्ष प्रकट किया जाता है। इस बार पूरे विश्व में कोविड-19 महामारीसे आमजन को बचाने, घरों में सुरक्षित रहने सहित कोरोना वॉरियर्स को सलाम करने वाले संदेश और चित्र चंदों पर उकेरे जा रहे है। हालांकि इस बार नगर स्थापना दिवस पर पतंगबाजी पर रोक लगी हुई है, लेकिन चंदा बनाने के कलाकार चंदा बनाने में जुटे हुए है। वे बताते है कि शासन-प्रशासन की अनुमति मिली तो ही वे चंदे उड़ाएंगे अन्यथा इस बार बनाए गए चंदों का केवल पूजन ही करेंगे।