"मध्य प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठा पटक के बीच फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में सुनवाई अब दोपहार बाद होगी। ( Madhya Pradesh Government Crisis Live News, Madhya Pradesh (MP) Floor Test Latest News Live Updates)इससे कुछ घंटे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) समेत कमलनाथ सरकार के आठ मंत्रियों (Eight Minister) को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी बागी कांग्रेसी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे थे।दिग्विजय सिंह कांग्रेस के बागी विधायकों से मिलने को लेकर रामदा होटल के पास धरने पर बैठे थे। पुलिस उन्हें होटल के अंदर नहीं जाने दे रही थी जिसके बाद व धरने पर बैठे हुए थे। पहले पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की जब वे नहीं माने तो उन्हें एहतियातन हिरासत में ले लिया है।वहीं मैहर सीट से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी के बागी तेवर एक बार फिर देखने को मिल रहे हैं। त्रिपाठी बीते तीन दिन में चार बार मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाक़ात कर चुके हैं। 22 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने के बाद सरकार पर सियासी संकट मंडरा रहा है। ऐसे में त्रिपाठी कमलनाथ सरकार के लिए बड़ी उम्मीद बने हुए हैं। सीएम से मुलाकात के बाद भाजपा विधायक ने कहा कि कमलनाथ सरकार पर कोई खतरा नहीं है। सरकार पूर्ण बहुमत में है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कमलनाथ सरकार, विधानसभा अध्यक्ष और सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सब की निगाहें इस बात पर बनी हुई हैं कि आज सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला लेता है और कमलनाथ सरकार द्वारा क्या पक्ष रखा जाता है और इसके बाद फ्लोर टेस्ट पर क्या निर्णय होगा।
#mppolitics
#mpcrisis #madhyapradeshpoliticalcrisis #mlahostage #madhyapradesh #floortest #digvijaysingh #digvijaySingharrested #madhyapradesh #politicalcrisis #supremecourt #congress #bjp #bangluru #police
#User_SwatantraJain"