Karva Chauth Special : शादी के बाद पहला करवा चौथ पत्नी के साथ मनाने का वचन भी एक सिपाही ने देश सेवा के लिए तोड़ दिया। देश सेवा के लिए अपनी पत्नी की खुशियों को भुलने वाला ओर कोई नहीं हमारी ही शेखावाटी का लाल है। शेखावाटी की इस धरती पर ना जाने कितने ही सिपाहियों की पत्नियां इसी तरह मांग में सिंदूर भरकर पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए हर साल करवा चौथ मनाती है।