yogi-adityanath-gets-emotional-after-death-of-father-says-will-not-attend-cremation-amid-lockdown
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। जिस वक्त मुख्यमंत्री के पिता का निधन हुआ उस वक्त योगी आदित्यनाथ टीम-11 के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें अपने पिता के निधन की खबर मिली, जिसके बाद मुख्यमंत्री भावुक हो गए। लेकिन कोरोना वायरस के संकटकाल में मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से डिगे नही और उन्होंने अपनी बैठक को जारी रखा। साथ ही तमाम अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। अहम बात ये है कि पिता के निधन के बाद मुख्यमंत्री ने अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है।