Former Pakistan coach Mickey Arthur believes that Pakistan would be sacrificing their chances of winning the T20 World Cup if they choose to go the tournament later this year without fast bowler Mohammad Amir. Amir had quit Test cricket last year, a decision which did not go down well with the team management. He also didn't agree that Amir and Wahab Riaz had let down the team by retiring from red-ball cricket in haste.
मोहम्मद आमिर, दुनिया के बेस्ट स्विंग गेंदबाजों में से एक. पाकिस्तान की गेंदबाजी की रीढ़ माने जाते हैं मोहम्मद आमिर. हालाँकि, आमिर लिमिटेड ओवर ही फॉर्मेट खेलते हैं. टेस्ट से उन्होंने रिटायरमेंट ले ली है. पकिस्तान के इस गेंदबाज ने अपने करियर में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन, पांच साल के लम्बे कमबैक के बाद उन्होंने लगातार पकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला है. शुरुआत टेस्ट क्रिकेट से की. मगर, उन्होंने फिटनेस को ध्यान में रखते हुए इस पुराने फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. जिसकी वजह से आमिर को आज भी आलोचना झेलनी पड़ती है. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने आमिर को लेकर बड़ा बयान दिया है.
#Pakistan #T20WorldCup #MohammadAmir