हरदोई जिले के साण्डी कस्बे मे ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर दी गयी है। बिलग्राम सीओ व थानाध्यक्ष साण्डी ने भारी पुलिसबल के साथ कस्बे के निरीक्षण किया और ड्रोन से रखी जा रही नजर को बारीकी से परखा। साण्डी कस्बे को पूरी तरह से लॉक डाउन किया गया है जिसके चलते कस्बे में ड्रोन की मदद से अनावश्यक घूमने वालों व जमावड़ा लगाने वालों पर नजर रखी जा रही है। ड्रोन से फुटेज प्राप्त होते ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पहुंचकर पुलिस कार्यवाही कर रही है।