एक तरफ देश जहां महामारी कोरोना वायरस की जंग में जूझ रहा है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लिचिंग की घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है। पालघर में जूना अखाड़े के दो साधुओं सहित तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर जहां आम लोगों में रोष है, तो वहीं बॉलीवुड के सितारे भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है। सोशल मीडिया पर लोग इस दर्दनाक और शर्मनाक घटना पर विरोध जता रहे हैं।