A private hospital in Bengaluru has been given the nod by the Indian Council of Medical Research (ICMR) to conduct clinical trials on Covid-19 patients using plasma therapy. This was stated by the Drugs Controller General of India in a letter to HCG Bangalore Institute of Oncology Speciality Centre. The permission was granted on Monday under the provisions of New Drugs and Clinical Trial Rules, 2019.
कर्नाटक स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा है कि कोविड-19 मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी पर बहुत सी उम्मीदें टिकी हुई हैं और मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि ICMR हमारी प्लाज्मा थेरेपी के जरिए इलाज की मांग पर राजी हो गया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री ने बताया कि एचसीजी बेंगलुरु इंस्टीट्यूट ऑफ ओन्कोलॉजी के डॉ. विशाल राव को संबोधित एक पत्र में प्लाज्मा थेरेपी के जरिए इलाज की अनुमति दी गई है.
#Coronavirus #Covid-19 #ICMR #PlasmaTherepy