एक महीना पूरा हो चुका है जोधपुर शहर की जनता लॉक डाउन की पालना कर रही है। कुछ जगह सजगता के साथ तो कहीं ढील भी रही है। परकोटा शहर को पिछले 15 दिन से सख्त कफ्र्यू में है। ऐसे में सबसे बड़ी जिम्मेदारी प्रशासन की है जरूरत का सामान सप्लाई चेन के माध्यम से लोगों को मिलता रहे।