मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दो दिन के जोधपुर के प्रवास के बाद अब उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जोधपुर दौरे से सियासत की सरगर्मियां तेज हो गई और कई तरह की राजनीतिक चर्चाए भी होने लगी। पायलट ने रविवार को यहां महिपाल मदेरणा से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। महिपाल भंवरी मामले को लेकर जेल में रहे है और अभी उन्हें एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पैरोल पर रिहा किया गया है। पायलट ने जोधपुर में बंद कमरे में कांग्रेस पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। वे यहां शहर जिलाध्यक्ष सईद अंसारी से भी मिलने पहुंचे। उसके बाद सर्किट हाउस में संगठनात्मक स्तर पर बदलाव की बात कही। पायलट के इस दौरे को लेकर क्या कुछ रहा देखिए एक रिपोर्ट