Reliance JIO ने दिया एक और झटका बंद किए दो Basic Recharge Pack

Patrika 2020-04-22

Views 1

देश की दूसरी सबसे बड़ी Telecom कंपनी Reliance Jio ने एक बार फिर से Users को झटका दिया है। Company ने चुपके से अपने Rs 19 और Rs 52 वाले सेशै Recharge Packs को बंद कर दिया है। कंपनी ने ये कदम 9 अक्टूबर को IUC पैक्स को लॉन्च करने के बाद उठाया है। आपको बता दें कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के निर्देश के बाद Jio ने 10 अक्टूबर के बाद से रिचार्ज कराने वाले यूजर्स के लिए IUC पैक्स लॉन्च किए हैं। ये IUC पैक्स उन यूजर्स के लिए होंगे, जो Jio के अलावा किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करते हैं। IUC पैक्स के तहत कंपनी ने चार प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को IUC मिनट के साथ-साथ अतिरिक्त डाटा भी ऑफर किया जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form